आइसलैंड के कोच हेलग्रिमसन ने इस्तीफा दिया
रेक्जाविक, 18 जुलाई (आईएएनएस)| हेइमीर हेलग्रिमसन ने आइसलैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। सात साल तक इस पद पर बने रहने के बाद हेलग्रिमसन इस पद से हट गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में वह एक सहायक कोच के रूप में इस टीम के साथ जुड़े थे।
इसके बाद, 51 वर्षीय हेलग्रिमसन 2014 में आइसलैंड टीम के संयुक्त कोच बन गए थे और उनके मार्गदर्शन में टीम ने यूरो 2016 में इंग्लैंड को हराया था।
हेलग्रिमसन को बाद में पूरी तरह से कोच पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई और उनके साथ आइसलैंड ने पहली बार विश्व कप टूर्नामेंट में कदम रखा। अर्जेटीना के खिलाफ खेले गए ड्रॉ मैच के बावजूद उसे ग्रुप स्तर से ही बाहर होना पड़ा।
आइसलैंड के फुटबाल महासंघ ने एक संदेश जारी कर हेलग्रिमसन ने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं के निवेदन पर इस पद से हटे हैं।