रोमा गोलकीपर एलिसन के लिए लीवरपूल की रिकॉर्ड बोली
लीवरपूल, 18 जुलाई (आईएएनएस)| रोमा के गोलकीपर एलिसन के साथ करार के लिए लीवरपूल ने 6.2 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड बोली लगाई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह किसी गोलकीपर के लिए एक क्लब द्वारा विश्व स्तर पर लगाई गई सबसे बड़ी बोली है।
रोमा अपने गोलकीपर एलिसन पर लगाई गई लीवरपूल की इस बोली पर विचार तो कर रहा है, लेकिन अभी तक इस पर स्वीकृति नहीं जताई गई है। इटली क्लब 6.6 करोड़ पाउंड की उम्मीद कर रहा है।
ब्राजील के लिए फीफा विश्व कप में गोलकीपर की भूमिका निभाने वाले एलिसन हाल ही में रूस से लौटे हैं। एलिसन पिछले दो साल से रोमा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सेरी-ए के लिए 37 मैच खेले थे।
लीवरपूल की बोली को अगर रोमा द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो वह जुवेंतस की ओर से 2001 में गियानलुगुई बुफोन के लिए लगाई गई 5.3 करोड़ पाउंड के करार को पछाड़ सकता है। यह एक गोलकीपर के लिए वर्तमान में रिकॉर्ड करार है।