IANS

एयर फोर्स वन अब लाल, सफेद, नीले रंग में नजर आएगा : ट्रंप

वाशिंगटन, 18 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन के नीले और सफेद रंग की योजना को बदलने की घोषणा की है और राष्ट्रपति के विमान में सुधार की श्रंखला के हिस्से के तौर पर इसे नए लाल, सफेद व नीले रंगों में रंगा जाएगा। बोइंग 747 की नई पीढ़ी के निर्माण पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति दुनिया भर में यात्रा के लिए करते हैं और ट्रंप इस अवसर का इस्तेमाल विमान को अमेरिकी झंडे के रंग में रंगने के लिए कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी व प्रथम महिला जैकलीन केनेडी ने मौजूदा रंग की योजना का चुनाव 1960 में किया था।

ट्रंप ने सीबीएस न्यूज के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्नत एयर फोर्स वन ‘असाधारण बनने जा रहा है .. यह दुनिया में शीर्ष पर और लाल, सफेद व नीले में होने जा रहा है, जिसके बारे में मेरा मानना है कि उचित है।’

ट्रंप ने यह टिप्पणी स्कॉटलैंड में एक साक्षात्कार में बीते सप्ताहांत की थी और इसे मंगलवार को प्रसारित किया गया। रक्षा विभाग ने पहले घोषणा की थी कि बोइंग ने दो नए एयर फोर्स वन विमानों के निर्माण के ठेके के लिए 3.9 अरब डॉलर प्राप्त किए हैं।

उन्होंने कहा, बोइंग ने हमें एक अच्छा सौदा दिया है। हम उसे लेने में सक्षम थे। लेकिन, उन्होंने कहा कि, अगर हम उसी नीले रंग का प्रयोग करते तो मुझे हैरानी होती? और हम तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि नया विमान इसके निर्माण में लगने वाले समय के कारण ‘भविष्य के राष्ट्रपतियों के लिए होगा।’ मैं नहीं कहना चाहता कि यह एक लंबा समय होगा। यह एक बहुत ही जटिल परियोजना है। लेकिन जिस समय यह बन जाएगा तो बहुत से राष्ट्रपति इसका आनंद लेंगे व इस्तेमाल करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close