बुलावायो वनडे : पाकिस्तान जीता, 3-0 की अजेय बढ़त
बुलावायो, 18 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ को बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में नौ विकेट से एक और आसान जीत दर्ज कर पांच वनडे मैचों क सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मैन ऑफ द मैच फहीम अशरफ के पांच विकेट के दम पर पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 25.1 ओवरों में 67 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर इस लक्ष्य को 9.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट पहली ही गेंद पर इमाम उल हक के रूप में खो दिया, लेकिन फखर जमन (नाबाद 43) और बाबर आजम (नाबाद 19) ने फिर कोई विकेट गिरने नहीं दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
फखर ने 24 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके लगाए। वहीं आजम ने 34 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए।
इससे पहले, अशरफ के नेतृत्व में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके जिसमें 16 रन चामु चिबाबा ने बनाए। कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा और वेलिंग्टन मासाकाड्जा ने 10-10 रन बनाए।
अशरफ के अलावा जुनैद खान ने दो विकेट लिए। उस्मान खान, यासिर शाह और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।