IANS
हिमाचल में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता
शिमला, 18 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान मिग-21 अपनी नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने कहा कि पायलट लापता है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने कहा, विमान अपराह्न् 1.30 बजे जावेली क्षेत्र के पट्टा जातियान गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट का पता लगाया जा रहा है।
दुर्घटनास्थल जिला मुख्यालय धर्मशाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर है।
वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, मिग-21 ने पठानकोट वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।
इससे पहले पांच जून को, भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कच्छ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट शहीद हो गया था।