मस्क ने अपने बयान के लिए माफी मांगी
सैन फ्रांसिस्को, 18 जुलाई (आईएएनएस)| टेस्ला के स्टॉक गिरने और निवेशकों के बढ़ते दबाव के बाद टेस्ला प्रमुख इलॉन मस्क ने बुधवार को ब्रिटेन के गुफा विशेषज्ञ वर्न अंसवर्थ से अपने बयान के लिए माफी मांग ली। मस्क ने अंसवर्थ को ‘बच्चों के प्रति यौन आकर्षण वाला व्यक्ति (पीडो)’ कहा था। मस्क ने ट्वीट कर कहा, मेरे खिलाफ उनके द्वारा किया गया कार्य, मेरे द्वारा उनके खिलाफ किए गए कार्य को न्यायसंगत नहीं ठहराता और इसके लिए मैं और जिन कंपनियों का मैं प्रमुख हूं उनकी ओर से मिस्टर अंसवर्थ से माफी मांगता हूं। गलती मेरी और केवल मेरी है।
अंसवर्थ ने थाई गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके कोच को बचाने के लिए मस्क के ‘मिनी-सबमेरिन’ के विचार को खारिज कर दिया था और इसे ‘एक पीआर स्टंट’ बताया था, जिसके बाद मस्क ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
टेस्ला के सीईओ ने एक यूजर को ट्वीट कर कहा, मिस्टर अंसवर्थ ने मेरे खिलाफ कई झूठ बोले। मिनी-सब को परोपकार के काम और गोताखोर टीम प्रमुखों के निर्देशों के अनुसार बनाया गया था।
गार्जियन की रपट के अनुसार, मस्क के ट्वीट के बाद शेयरधारकों और सिलिकन वैली के विश्लेषकों ने इसकी आलोचना की थी और उनके व्यवहार को ‘अपरिपक्व और कार कंपनी की सफलता में बाधक’ बताया था।