बैडमिंटन : सिंगापुर ओपन के अगले दौर में शिवानी, गुरुसाई बाहर
सिंगापुर, 18 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी गद्दे रुत्विका शिवानी ने उलटफेर करते हुए मंगलवार को यहां जारी सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, पुरुष एकल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी। गुरुसाई दत्त को पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।
वर्ल्ड नम्बर-92 शिवानी ने महिला एकल के पहले दौर में बुल्गारिया की वर्ल्ड नम्बर-44 लिंडा जेतचीरी को 47 मिनट के भीतर 21-15, 17-21, 21-16 से हराकर अंतिम-16 दौर में जगह बनाई।
प्री-क्वार्टर फाइनल में शिवानी का सामना जापान की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी सयाका ताकाहाशी से होगा।
पुरुष एकल वर्ग में गुरुसाई को चीन के कियाओ बिन ने मात दी। वर्ल्ड नम्बर-36 कियाओ ने भारत के वर्ल्ड नम्बर-122 गुरुसाई को 54 मिनट में सीधे गेमों में 21-14, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
इसके अलावा, वैष्णवी रेड्डी जक्का को भी महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार मिली। उन्हें जापान की मिनात्सु मितानी ने केवल 27 मिनटों में सीधे गेमों में 21-19, 21-7 से हराकर सुपर सीरीज से बाहर कर दिया।