केरल : एचपीआईसी अमेरिका में नेटवर्किं ग सत्र आयोजित करेगा
तिरुवनंतपुरम, 17 जुलाई (आईएएनएस)| केरल की हाई पॉवर आईटी कमेटी (एचपीआईसी) बहुआयामी नीति के हिस्से के रूप में अगले महीने की शुरुआत में अमेरिका में फ्यूचर ग्लोबल कनेक्ट शीर्षक वाले तीन नेटवर्किं ग सत्र आयोजित करेगी।
कमेटी ने राज्य को पसंदीदा डिजिटल स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र में राज्य सरकार और केरल के प्रवासियों को शामिल किया है। इस श्रंखला के तीन सत्र बोस्टन, सिएटल और सैन फ्रांसिस्को में क्रमश: छह, सात और आठ अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।
केरल सरकार के आईटी प्रशासकों के अलावा एचपीआईसी के सदस्य एस.डी. शिबुलाल, क्रिस गोपालकृष्णन, आईबीएस सॉफ्टवेयर के प्रमुख वी.के. मैथ्यूज प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। शिबुलाल और गोपालकृष्णन दोनों ही इंफोसिस के संस्थापक हैं।
यह यात्रा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ‘केरल कंवर्सेशन’ को सक्रिय करने के लिए है, ताकि राज्य के डिजिटल कार्य में योगदान के लिए लोगों को जोड़ा जा सके। साथ ही इससे संभावित निवेश के स्रोत तलाशने, डिजिटल अचीवर्स नेटवर्क (डैन) के प्रसार और विस्तार में रुचि के निर्माण को भी मदद मिलेगी।