मेक्सिको में चुराया गया रेडियोधर्मी पदार्थ बरामद
मेक्सिको सिटी, 17 जुलाई (आईएएनएस)| मेक्सिको के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने यहां से आठ जुलाई को चुराए गए रेडियोधर्मी पदार्थ इरीडियम 120 को सुरक्षित बरामद कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बरामद इरीडियम-192 के कंटेनर से छेड़छाड़ नहीं किया गया था और यह नेशनल कमीशन ऑन न्यूक्लियर सेफ्टी एंड सेफगार्ड ऑफ मेक्सिको के पास सुरक्षित अवस्था में है।
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि यह कंटेनर औद्योगिक रेडियोग्राफी में लगी एक कंपनी का है और अगर इरीडियम-192 को अंदर से निकाला जाता है तो यह मानव के लिए खतरनाक होता।
रेडियोधर्मी सामग्री को जिम्मेदार कंपनी को आई एक अज्ञात कॉल के बाद बरामद किया जा सका। इस कॉल की वजह से विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे, जहां क्रम संख्या व विकिरण स्तर की जांच की गई।
इसके बाद चुराए गए पदार्थ को मेक्सिको सिटी में पार्क किए गए एक वाहन से बरामद किया गया।
साल 2013 से मेक्सिको में रेडियोधर्मी सामग्री के चुराए जाने के 12 मामले सामने आ चुके हैं।