कोटिफ टूर्नामेंट में अर्जेटीना अंडर-20 टीम से भिड़ेगा भारत
नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय अंडर-20 पुरुष फुटबाल टीम आगामी स्पेन दौरे पर होने वाले कोटिफ टूर्नामेंट में अर्जेटीना अंडर-20 और मोरिटानिया अंडर-20 टीम से मैच खेलेगी। 29 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पिछले साल हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले और एएफसी अंडर-19 क्वालिफायर्स में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
भारतीय टीम अर्जेटीना और मोरिटानिया के अलावा वेनेजुएला और मुर्सिया की अंडर-20 टीम के साथ भी मैच खेलेगी।
राष्ष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा, कोटिफ टूर्नामेंट हमारी रणनीति का एक अहम हिस्सा है और हम इसे लेकर उत्साहित हैं। भारत का मुकाबला मजबूत टीमों से हैं, लेकिन हमारा मानना है कि इससे टीम को फीफा अंडर-20 विश्व कप 2019 क्वालिफायर्स की तैयारी करने में मदद मिलेगा।
भारतीय अंडर-20 टीम 29 जुलाई को मुर्सिया से, तीन अगस्त को वेनेजुएला अंडर-20 टीम से और पांच अगस्त को अर्जेटीना अंडर-20 टीम से मैच खेलेगी।
यादव एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय टीम के सभी वर्गों के विकास के लिए हमने एक रोडमैप तैयार किया है जिसमें नियमित आधार पर मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को ऐसे टूर्नामेंटो में प्राथमिकता दी गई है।