IANS
हवाई में नाव पर लावे का टुकड़ा गिरा, 23 घायल
होनोलूलू, 17 जुलाई (आईएएनएस)| हवाई में यात्री नाव पर लावा का एक बड़ा टुकड़ा गिरने से नाव पर सवार लगभग 23 लोग घायल हो गए। ‘सीएनएन’ ने हवाई काउंटी के दमकल विभाग के हवाले से बताया कि सोमवार को नौका की छत पर चट्टान का एक पिघला हुआ टुकड़ा आकर गिर गया, जिस वजह से नौका को वेलौया हार्बर की ओर ले जाना पड़ा।
इस घटना में 20 वर्षीया एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और उसकी जांघ की हड्डी टूट गई है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कहां और कब हुई। किलाउआ ज्वालामुखी से निकल रहे लावा से हार्बर की दूरी लगभग एक घंटा है।
किलाउआ ज्वालामुखी में मई के शुरुआत में विस्फोट हुआ था और इसका लावा बिग आइलैंड के आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया था।