‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ भारत से पहले अमेरिका, सिंगापुर में रिलीज होगी
मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)| पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ भारत में रिलीज होने से पहले अमेरिका और सिंगापुर में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य कृपलानी हैं। अपनी इसी शीर्षक की किताब पर फिल्म बनाने वाले कृपलानी ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, अमेरिका के पांच शहरों में फिल्म वोल्ट टिकली.. का प्रसारण किया जाएगा। इसे लंदन, बर्मिघम, लीसेस्टर, डर्बी और मैनचेस्टर में थिएटर में सितंबर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को सिंगापुर में कार्निवाल सिनेमा में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, इस मेलबर्न में होने वाले ‘भारतीय फिल्म महोत्सव’ में शामिल किया जाएगा।
यौन कर्मियों पर आधारित फिल्म नवंबर में ‘कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में शामिल किया जाएगा।
इसे अगले साल न्यूजीलैंड में ‘न्यूजीलैंड एशियन प्रशांत फिल्म महोत्सव’ में प्रदर्शित किया जाएगा।
इससे पहले, फिल्म ने ‘बर्लिन स्वतंत्र फिल्मोत्सव’ में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, ‘यूके एशियन फिल्मोत्सव 2018’ में लैंगिक समानता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने के अलावा इसे ‘न्यूजर्सी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव’ में भी सम्मानित किया जा चुका है।