Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

फिल्म और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रीता भादुड़ी का निधन

लंबे समय से किडनी की समस्या से पीड़ित थी रीता

फिल्म और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रीता भादुड़ी का मंगलवार को निधन हो गया, वो 62 वर्ष की थी। इन दिनों टीवी पर आने वाले शो ‘निमकी मुखिया’ के किरदार से उन्हें खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी।

रीता लंबे समय से किडनी की समस्या से पीड़ित थी। पिछले एक सप्ताह से वह अस्पताल में भर्ती थी। किडनी की समस्या की वजह से रीता विले पार्ले के सुजय अस्पताल में डायलिसिस पर थी। सूत्रों के मुताबिक रीता ने देर रात 1.30 बजे आखिरी सांस ली।

मशहूर एक्ट्रेस
अपने पांच दशक के करियर में रीता ‘कभी हां कभी ना’, ‘क्या कहना’, ‘दिल विल प्यार व्यार’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।

मशहूर एक्ट्रेस

वह कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं, ‘निमकी मुखिया’ में वह परिवार की दादी इमरती देवी की भूमिका में नजर आ रही थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close