जागेश्वर मन्दिर को प्रदेश का पांचवां धाम बनाएगी उत्तराखंड सरकार
जागेश्वर में श्रावणी मेले के उद्घाटन में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के जागेश्वर में श्रावणी मेले के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद जनता से कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें मेलों के आयोजनों पर प्राथमिकता देनी होगी।
मेले में सीएम रावत ने कहा,” जागेश्वर मन्दिर समूह बाहरी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। इसके संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण पर हमें ध्यान देना होगा। प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मेलों के आयोजन के लिए वार्षिक कलेंडर तैयार कर रहा है और इसी अनुसार पर्यटन व संस्कृति विभाग को बजट दिया जाएगा। ”
मुख्यमंत्री रावत ने आगे कहा कि जागेश्वर क्षेत्र पर्यटन मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है अब इसे पांचवे धाम के रूप में विकसित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा पूर्व में महत्वाकांक्षी योजना स्वीकृत की गई थी, जिस पर काम लगातार जारी है।