IANS

यूरोप में अवैध प्रवेश करने वालों को निकालेगा रूस

मास्को, 16 जुलाई (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप के दौरान यूरोप में गैरकानूनी तरीकों से दाखिल होने वाले फुटबॉल समर्थकों को रूस ने निष्कासित करने का फैसला लिया है।

रूस के पहले उप-गृहमंत्री एलेक्जेंडर गोरोवोय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

स्पूतनिक समाचार एजेंसी ने एलेक्जेंडर के हवाले से लिखा है, वो विदेशी पर्यटक जिनके पास फीफा विश्व कप समर्थक का पहचान पत्र था, लेकिन उन्होंने गैरकानूनी तरीके से पश्चिम देशों की सीमा लांघने की कोशिश की उन्हें हम निष्कासित करेंगे क्योंकि उन्होंने रूस में रहने के नियम का उल्लंघन किया है।

एलेक्जेंडर ने माना कि इनमें से ज्यादातर लोग केन्या, मोरक्को और दूसरे अफ्रीकी देशों के हैं।

समर्थक पहचानपत्र वो चीज है जिसे फीफा ने टिकट खरीदने वाले शख्स को दिया था।

जून के अंत में फिनलैंड की मीडिया में खबरें थी कि कुछ लोग रूस से समर्थक पहचानपत्र के साथ फिनलैंड में आ गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close