आईसीआईसीआई बैंक की आम बैठक 1 महीने के लिए स्थगित
मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)| विवादों में घिरे निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी सालाना आम बैठक को 12 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है, जो पहले 10 अगस्त को निर्धारित थी।
बैंक ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा, हम यह सूचित करना चाहते हैं कि एजीएम तिथियों में परिवर्तन किया गया है, जिससे संबंधित रिकार्ड की तिथियों में भी परिवर्तन किया जा रहा है। अब बुक क्लोजर की तिथि 28 अगस्त से 12 सितंबर (दोनों तिथियों समेत) के बीच होगी।
इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण ने बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के खिलाफ लगे कदाचार के आरोपों की जांच के लिए बनाई गई स्वतंत्र समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए सहमति व्यक्त की थी।
पिछले महीने, कोचर ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में ‘जांच पूरी होने तक छुट्टी पर जाने का फैसला किया’ था।
इसके बाद, संदीप बख्शी को बैंक का पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया गया था।