IANS

मॉनसून ट्रैवलर्स के लिए स्नैपडील पर स्मार्ट पैक एसेंशियल्स

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| मॉनसून की तेज बारिश में पहाड़ों की ट्रैकिंग या फिर जंगलों की यात्रा के दौरान अपने सामान और अपने शरीर की चिंता करने वालों के लिए स्नैपडील ऑनलाईन स्टोर पर स्मार्ट-पैक एसेंशियल्स लॉन्च किए गए हैं, जो आपके सफर के दौरान आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं।

– विशाल ट्रैवल बैग : चाहे आप बैक-पैकिंग करें, होटल की तलाश करें या फिर बैग लेकर ट्रेनों में चलें, बारिश में बैग की हालत खराब रहती है। तो ऐसे समय आप ऐसा बैग लेकर चलें, जो विविध परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हो। आप ऐसा बैग लें, जिसमें कई जिपर्ड इनर पॉकेट हों और जो वाटर रजिस्टैंट, एवं टिकाऊ आउटर मटेरियल के बने हों।

– रेनकोट या स्लिकर : रेनकोट या स्लिकर यात्रा के लिए काफी हैंडी होते हैं, इनके साथ यात्री अपने दोनों हाथ खाली रखते हुए अपना पैक पीठ पर लादकर पहाड़ों में ट्रैक कर सकते हैं। वाटरप्रूफ या वाटर रजिस्टैंट कोट शरीर को पानी से बचाता है। लेकिन आपका कोट बहुत पतला हो, जो कम जगह में भी आसानी से आ जाए, तो ज्यादा अच्छा है।

– गोप्रो : अच्छा कैमरा/डीएसएलआर आपके आसपास की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए बहुत जरूरी है। डीएसएलआर को पानी से बचाने की जरूरत होती है, लेकिन गोप्रो के साथ ऐसा नहीं। यह वाटरप्रूफ केसिंग में आता है और बारिश में भी उपयोग किया जा सकता है। इसके द्वारा आप पानी के अंदर भी फोटो खींच सकते हैं और बारिश में फोटोग्राफी के लिए यह बहुत ही शानदार डिवाइस है।

– वाटरप्रूफ स्पीकर एवं ईयरफोन : वाटरप्रूफ स्पीकर एवं ईयरफोन, धूप और बारिश, हर मौसम में संगीत का दौर जारी रखेंगे।

– पॉवर बैंक : बारिश के मौसम में बिजली कभी भी जा सकती है। इसलिए फोन को चाज्र्ड रखने के लिए जरूरी है कि आप अपना पॉवर बैंक सदैव साथ रखें, ताकि आप हर वक्त कनेक्टेड रह सकें।

– फुटवियर : भारी बारिश के मौसम में सड़कें फिसलनी हो जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप मौसम के अनुकूल शूज पहनकर चलें। अपने महंगे फैंसी या लेदर शूज घर पर रख दें, क्योंकि बारिश से वे खराब हो सकते हैं। फ्लोटर्स एवं सैंडल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।

– मॉस्क्विटो रिपलेंट क्रीम : मॉनसून के दौरान मच्छर बड़ी संख्या में पैदा हो जाते हैं। उनके काटने से जलन के अलावा मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी होता है। इसलिए मच्छरों से बचाव का हर उपाय करें। अच्छा होगा कि आप अपने बैकपैक में मॉस्क्विटो रिपलेंट क्रीम सदैव साथ रखें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close