IANS

डीसीबी बैंक का मुनाफा 6.6 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डीसीबी बैंक के मुनाफे में 6.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 69.50 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 65.22 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीसीबी बैंक ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी ब्याज आमदनी 17 फीसदी बढ़कर 272.97 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 233.16 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा बैंक की एनपीए 20 आधार अंक घट कर 0.92 फीसदी और प्रोविजन 6.4 फीसदी घट कर 33.23 करोड़ रुपये के रह गए।

बैंक ने बताया कि 30 जून 2018 को बैंक में कुल जमाएं 31 फीसदी बढ़कर 25,032 करोड़ रुपये रही, जिसमें से रिटेल डिपोजिट (कृषि व समावेशी बैंकिंग मिलाकर) कुल डिपोजिट का 75 फीसदी रही।

बयान में कहा गया कि बैंक का सीएएसए अनुपात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 25.67 फीसदी था, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 26.85 फीसदी था। बैंक के बचत खातों में प्रतिवर्ष 32 फीसदी की वृद्धि हो रही है।

डीसबी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरली एम. नटराजन ने कहा, हम शाखाओं के विस्तार का काम पूरा करते हुए अनुमानित विकास को हासिल करने में सक्षम रहे हैं। मार्जिन हालांकि दबाव में हैं, खास तौर पर मार्गेज और कॉपोर्रेट लोन बुक के मामले में। हम एनपीए पर सतर्कता से नजर रख रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close