IANS
वुशु : विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारत ने 9 पदक जीते
ब्रासीलिया (ब्राजील), 16 जुलाई (आईएएनएस)| भारत की वुशु टीम ने यहां आयोजित हुए सातवें विश्व जूनियर वुशु चैम्पियनशिप में नौ पदक हासिल किए। इस चैम्पियनशिप में भारत को चार रजत और पांच कांस्य पदक प्राप्त हुए।
अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप के आयोजन में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के बच्चे हिस्सा लेते हैं।
इसमें भारत के बाबुलु ने 42 किलोवर्ग सब-जूनियर वर्ग, सलीम ने 56 किलो जूनियर, सविता ने 48 किलो जूनियर और रोहित ने 80 किलोग्राम जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता।
इसके बाद हिमांशु ने 56 किलो जूनियर, 60 किलोग्राम जूनियर वर्ग में श्रुति और 52 किलोग्राम जूनियर वर्ग में जाह्नवी ने कांस्य पदक हासिल किया।
ताओलु स्पर्धा में भारत को दो कांस्य पदक हासिल हुए। इसमें करणजीत ने दो पदक हासिल किए।