ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों के खिलाफ एक महिला की जंग
भोपाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में इन दिनों एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उन लड़कों की मदद करने के लिए आगे आने की बात कह रही हैं, जो कुछ लड़कियों द्वारा ब्लैकमेल किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की बड़ी चर्चा है। महिला को ग्वालियर के एक सामाजिक संगठन की प्रमुख बताया जा रहा है। वीडियो में महिला के पीछे एक बोर्ड लगा है, जिस पर ‘ज्वाला शक्ति संगठन’ लिखा दिख रहा है। महिला का कथित तौर पर नाम काजल बताया जा रहा है।
इस वीडियो में महिला साफ तौर पर कह रही है,कुछ लड़कियां पहले दस्ती करती हैं, वक्त गुजारती हैं और अपना स्वार्थ पूरा होने पर लड़कों को ब्लैकमेल करती हैं, ऐसे लड़कों की मदद के लिए वह आगे आई है।
वायरल हो रहे वीडियो पर उस महिला ने अपना फोन नंबर भी बताया है, जिस पर आईएएनएस ने संपर्क किया लेकिन बात नहीं हो सकी।