IANS
इजरायल : रेलवे सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा केंद्र स्थापित
तेल अवीव, 16 जुलाई (आईएएनएस)| इजरायल ने अपनी रेलवे प्रणाली की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय रिपोर्टों के हवाले से बताया कि सुरक्षा केंद्र इजरायल की सरकारी स्वामित्व वाली सुरक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी राफेल ने तैयार किए हैं।
कंपनी इजरायल रेलवे कॉरपोरेशन के लिए मध्य इजरायल के लोड शहर में साइबर सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर (सीएसओसी) स्थापित करके सौंपेगी।
82.5 लाख डॉलर की लागत से तैयार सीएसओसी का संचालन इजरायल रेलवे की साइबर इकाई करेगी।
सीएसओसी रेलवे प्रणाली की निगरानी, नियंत्रण और सुरक्षा करेगी।