उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही
थराली ब्लॉक के घाट कुंडी गांव में सुबह करीब 3:00 बजे फटा बादल
उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। थराली में बादल फटने से 10 दुकानों के साथ साथ कई गाड़ियां मलबे में बह गई हैं। इसके अलावा कई मकान भी ध्वस्त हो गए हैं। थराली ब्लॉक के घाट कुंडी गांव में सुबह करीब 3:00 बजे बादल फटा है।
#Uttarakhand: Police and local administration arrive in Ghat's Kundi village, where houses and vehicles were damaged after cloudburst occurred in Chamoli district's Tharali area, early morning today. pic.twitter.com/xUd0eZP8pQ
— ANI (@ANI) July 16, 2018
बादल फटने के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही बचाव दल भी मौके का जायजा ले रहा है और बादल फटने से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है। साथ ही राहत और बचाव का काम भी जारी है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली व आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ में कई जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। वहीं ज़िला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।