IANS
इजरायल जरूरत पड़ने पर हमले तेज करेगा : नेतन्याहू
जेरूसलम, 15 जुलाई (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल जरूरत पड़ने पर हमले तेज करेगा। नेतन्याहू ने जारी बयान में कहा कि इजरायल ने अधिकारियों के परामर्श के बाद हमास आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली सुरक्षाबलों ने शनिवार दोपहर गाजापट्टी में 40 आतंकवादी ठिकानों पर तीसरे दौर का हमला किया इस दौरान बेट लाहिया में हमाल बटालियन का मुख्यालय मुख्य निशाना था।
इजरायल रक्षाबलों (आईडीएफ) ने घोषणा की कि उन्होंने शुक्रवार आधीरात से शनिवार तड़के तक हमास की दो आतंकवादी सुरंगों के साथ कई हमास सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे।