सोमालिया की राजधानी में विस्फोट, 7 मरे
मोगादिशू, 14 जुलाई (आईएएनएस)| सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को राष्ट्रपति भवन के पास हुए दो विस्फोटों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सोमाली राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही के सरकारी आवास, विला सोमालिया के मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगभग दोपहर में विस्फोटकों से भरी एक कार को उड़ा दिया गया।
पहले विस्फोट के बाद सोमाली आतंकी समूह, अल-शबाब के कथित सदस्यों और इमारत की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
विस्फोट की जिम्मेदारी अल-शबाब ने ली है।
इस घटना के चंद मिनट बाद उसी इलाके में एक दूसरे वाहन में विस्फोट हुआ।
कमांडर मोहम्मद नूर ने कहा, फिलहाल, मृतकों की संख्या सात है, कई अन्य लोग घायल हैं। सरकार ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
शनिवार के विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं, जब एक सप्ताह पहले देश के आंतरिक मंत्रालय पर एक घातक हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी भी अल-शबाब ने ही ली थी।