भारतीय परिवार को मिला गलत शव
अबू धाबी, 14 जुलाई (आईएएनएस)| संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में अपने परिजन के अचानक निधन से शोक संतप्त केरल के एक परिवार को आश्चर्यजनक रूप से दूसरे का शव प्राप्त हुआ। खलीज टाइम्स की शनिवार की रपट के अनुसार, निधिन आथायोथ कोट्टारोन(29) की पिछले हफ्ते अबू धाबी में मौत हो गई थी, लेकिन उसके शव को प्राप्त करने के बदले, केरल के परिवार को तमिलनाडु के रहने वाले कामाची कृष्णन(39) का शव प्राप्त हुआ।
कोट्टारोन के एक रिश्तेदार ने बताया कि कि एयर इंडिया के विमान से शुक्रवार को शव लाने के बाद परिवार को शव के बदल जाने का पता चला।
रिश्तेदार ने कहा, उसके परिजन एक सप्ताह से काफी व्याकुलता से उसके शव के आने का इंतजार कर रहे थे। जो कुछ भी हुआ, वह अभी भी उससे उबर नहीं पाए हैं।
रपट के अनुसार, दोनों भारतीयों की मौत दो दिनों के अंतराल पर हुई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कैसे यूएई के मुर्दाघर में दोनों शव बदल गए।
कोट्टारोन रुवाइस में साइट सुपरवाइजर का काम करता था। उसे पांच जुलाई को मृत पाया गया था। जबकि कृष्णन की मौत सात जुलाई को हुई थी। दोनों मामलों में मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है।
कृष्णन के शव को फिलहाल वयानाड के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।
भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि वे लोग परिवार की मदद करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमें यह नहीं पता है कि कैसे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। हमारी पहली प्राथमिकता कोट्टारोन के शव को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाकर परिवार की मदद करना है।
उन्होंने कहा, हमने शव भेजने के लिए जरूरी दस्तावेज पहले ही जारी कर दिए हैं। शवों की अदला-बदली की वजह से हम कोट्टारोन के शव को यहां से भेजने के लिए दस्तावेज की डुप्लीकेट प्रति को प्राप्त करने के लिए उसके रिश्तेदारों से संपर्क कर रहे हैं।