शिवराज की जन आशीर्वाद नहीं, जन छलावा यात्रा : कमलनाथ
भोपाल, 14 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि उनकी यह यात्रा ‘जन छलावा यात्रा’ है। वे जनता को एक बार फिर झूठी घोषणाओं से छलने निकले हैं। कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि शिवराज के लिए मौका यह है कि अपनी पार्टी की 15 वर्ष की सरकार का हिसाब व लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखें, लेकिन वे तो आज भी 15 वर्ष बाद कह रहे हैं कि हम जनता से सुझाव मांगेंगे, उसे घोषणापत्र में शामिल करेंगे। 15 वर्ष का कार्यकाल किसी भी प्रदेश को देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने के लिए काफी होता है, लेकिन आज 15 वर्ष बाद भी प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि इतने वर्षो बाद भी प्रदेश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश में विकास जमीनी धरातल पर नहीं, सिर्फ प्रचार-प्रसार में है। प्रदेश में प्रतिदिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही हैं। प्रदेश इन घटनाओं के कारण देश में प्रतिदिन शर्मिदा हो रहा है। आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में प्रतिदिन दुष्कर्म की करीब 13 घटनाएं हो रही हैं। सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
कमलनाथ ने कहा, शिवराज किस मुंह से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं? जिस प्रदेश में प्रतिदिन किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहा हो, किसानों की मौत का मजाक उड़ाया जाता हो। खेती घाटे का धंधा बन चुकी हो। किसानों को हक मांगने पर सीने पर गोलियां मिलती हो, दोषियों को क्लीनचिट दे दी जाती हो। किसानों को खेती छोड़ने की सलाह दी जाती हो, वहां के मुखिया को क्या जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का हक है?