मरियम, पति करेंगे अपील, नवाज शरीफ को ‘बी’ जेल में रखा
इस्लामाबाद, 14 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम और उसके पति ने छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। नवाज शरीफ के साथ-साथ दोनों को लंदन में उनकी संपत्ति के स्वामित्व को लेकर दोषी करार दिया गया और उनकी गैर-मौजूदगी में लंबी कारावास की सजा सुनाई गई।
उनके द्वारा की जाने वाली अपील के लिए शनिवार को मसौदा तैयार किया गया। मरियम के कानूनी सलाहकारों की टीम उनकी मुख्तारी का अधिकार पाने के लिए अदियाला जेल में थी। हालांकि अदालत का समय समाप्त हो जाने के कारण अपील नहीं कर पाई। ग्रीष्मावकाश के दौरान अदालती कार्यवाही दोपहर एक बजे तक ही चलती है।
अपील में एवनफील्ड मामले में आए फैसले की कानूनी त्रुटियों को लेकर फैसले को निरस्त करने की मांग की जाएगी। साथ ही, अपील पर फैसला आने तक मरियम के पति सफदर अवान की सजा पर रोक लगाने की दलील दी जाएगी।
नवाज शरीफ और उनकी राजनीतिक वारिस मरियम को शुक्रवार को देश वापस आते ही लाहौर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनको भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई है। वे 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए रैली करने वाले थे।
उनकी गिरफ्तारी बड़े नाटकीय ढंग से हुई। प्रशासन ने सड़कों को बंद कर दिया। साथ ही, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद थीं। नवाज शरीफ के समर्थकों को हवाई अड्डा पहुंचने से रोकने के लिए सुरक्षा बल के हजारों जवानों को तैनात किया गया।
पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा संबंधी आरोपों में नवाज शरीफ की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के करीब 600 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। नेशनल अकाउंटैबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों ने नवाज शरीफ और मरियम को गिरफ्तार कर रावलपिंडी के उपनगरीय इलाके में स्थित अदियाला कारावास भेजा। शरीफ को ‘बी’ श्रेणी के कारावास में रखा गया है।