IANS

बाफ्टा में पुरस्कृत शो भारत में प्रसारित होंगे

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टीवी आर्ट्स’ (बाफ्टा) पुरस्कार जीत चुके ‘वोल्फ हाल’ और ‘अनफॉरगोटन’ जैसे शो जल्द ही भारत में प्रसारित किए जाएंगे। अंग्रेजी का मनोरंजन चैनल ‘जी कैफे’ ‘बीबीसी वर्ल्डवाइड’ के सहयोग से 16 जुलाई से पुरस्कार प्राप्त ब्रिटिश नाटकों का प्रसारण करने जा रहा है।

चैनल ‘बीबीसी फर्स्ट’ के दूसरे संस्करण का प्रसारण करेगा जिसमें 12 शो ‘डॉक्टर फोस्टर’ सीजन दो, ‘टॉप ऑफद लेक’ सीजन दो, ‘माइग्रेट’ सीजन दो, ‘पॉला’, ‘वोल्र्फ हाल’, ‘अनफॉरगोटन’, ‘ब्रोकन’, ‘इन द डार्क’, ‘बर्टन एंड टेलर’, ‘द इंटरसेप्टर’, ‘बॉर्न टू किल’ और ‘द कलेक्शन’ हैं।

जी के ‘प्रीमियम चैनल्स’ की बिजनेस कलस्टर प्रमुख अपर्णा भोसले ने कहा, हमने यह पिछले साल शुरू किया था। इसके उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर हमने इसे दोबारा लाने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, हर श्रेणी का अध्ययन करते समय हमें अहसास हुआ कि भारत में इंग्लैंड के कंटेंट कम हैं तो 95 फीसदी कंटेंट अमेरिका के हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शक ब्रिटिश शो से परिचित हैं। ‘शेरलॉक’ और ‘डाउंटन अबे’ जैसे शो के भारत में प्रसारित किए जाने के लिए धन्यवाद।

जी कैफे पर सबसे लोकप्रिय शो के बारे में पूछने पर भोसले ने कहा, ‘द बिग बैंग थ्योरी’ और ‘टू एंड ए हाफ मैन’ ने सर्वश्रेष्ठ काम किया है। हमने हाल ही में ‘अमेरिकन आइडल’ का प्रसारण किया। उसने भी अच्छा किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close