IANS

दो भारतवंशियों ने तिरुपति मंदिर में 13.5 करोड़ रुपये दान किए

तिरुपति, 14 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय मूल के दो अमेरिकी नागरिकों ने शनिवार को यहां भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 13.5 करोड़ रुपये दान किए। आंध्र प्रदेश के रहने वाले इका रवि और गुठीकोंडा श्रीनिवास ने मंदिर की ‘हुंडी’ और मंदिर प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न ट्रस्टों में ये धनराशि दान किए।

बोस्टन में एक दवा कंपनी आरएक्स एडवांस के संस्थापक सीईओ रवि ने ‘हुंडी’ में 10 करोड़ रुपये दान किए, जबकि फ्लोरिडा स्थित सॉफ्टवेयर बनाने और परामर्श देने वाली कंपनी, जेसीजी टेक्नोलॉजीज के सीईओ श्रीनिवास ने ट्रस्टों को साढ़े तीन करोड़ रुपये दान किए।

उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर मंदिर कहे जाने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री अमरनाथ रेड्डी की मौजूदगी में उन्हें चेक सौंपा। मंत्री ने दोनों अनिवासियों की इस भावना की सराहना की।

हजारों की तादाद में श्रद्धालु रोजाना यहां आते हैं और हुंडी में चढ़ावा चढ़ाते हैं, जबकि कुछ लोग ऑनलाइन दान करते हैं। टीटीडी सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक और शैक्षिक गतिविधियों में कई ट्रस्ट संचालित करता है।

टीटीडी के अधिकारियों के मुताबिक, 2018-19 में मंदिर का राजस्व 2,894 करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जिसमें से हुंडी मंदिर में आने वाला चढ़ावा 1,156 करोड़ रुपये हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close