शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रृद्धालु
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी रथयात्रा पर लोगों को दी बधाई
ओडिशा में 14 जुलाई से 141वीं रथ यात्रा शुरू हो गई है। आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया को निकाली जाने वाली इस यात्रा में देशभर से सैंकड़ों लोग शामिल हुए हैं।
इस बार जगन्नाथ यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक नैवेद्य सामग्री भेजी है। प्रधानमंत्री पिछले कई वर्षों से मंदिर को रथ यात्रा से पहले नैवेद्य सामग्री भेजते रहे हैं।
इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा अपने घर यानी जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर के लिए निकलते हैं। गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है। इन विशाल रथों को यात्रा में शामिल सारे लोग मिलकर खींचते हैं। कहा जाता है कि रथ खींचने वाले लोगों के सारे दुख दूर हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष मिल जाता है।
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ से देशवासियों की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। #RathYatra
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 14, 2018
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी रथयात्रा पर लोगों को बधाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर संदेश लिखा है। भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथ यात्रा जमालपुर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकाली जाती है।