आरईपीएल के शेयर एनएसई पर सूचीबद्ध
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली स्थित शहरी विकास एवं अवसंरचना कंसल्टेंसी कंपनी, रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईपीएल) का शेयर बुधवार को नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुआ। आरईपीएल का आईपीओ 29 जून को खुला था और पांच जुलाई को बंद हुआ था। कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस अवसर पर आरईपीएल के सीएमडी प्रदीप मिश्रा ने कहा, कंपनी के हाथ में इस समय 210 करोड़ रुपये के ठेके हैं और ठेके लगातार बढ़ रहे हैं। आईपीओ से मिली धनराशि से हमें अवसंरचना से जुड़े नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, हम एक कर्जमुक्त कंपनी हैं और बीते 11 सालों से लगातार 100 फीसदी लाभांश दे रहे हैं।
आरईपीएल अवसंरचना सेवाएं, शहरी डिजाइन और नियोजन, जीआईएस, बिल्डिंग डिजाइन सर्विसिस और परियोजना प्रबंधन जैसे व्यापक एवं एकीकृत समाधान प्रदान करती है।
बयान के अनुसार, स्टॉक मार्केट में दस्तक देने के लिए कंपनी ने 41 रुपये प्रति शेयर की दर से 45,69,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की, जिससे इस आईपीओ का आकार लगभग 18.73 करोड़ रुपये का हुआ। यह आईपीओ 29 जून से पांच जुलाई के बीच खुला।