‘ऑडी मोबाइल टर्मिनल टूर-2018’20 शहरों का दौरा करेगा
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)| जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने शुक्रवार को ऑडी मोबाइल टर्मिनल टूर-2018 की घोषणा की। इसे वर्ष 2015 में पेश किया गया था। टूर के तहत पहला प्रदर्शन आगरा में 14-15 जुलाई को होगा। ऑडी मोबाइल टर्मिनल को ऑडी टर्मिनल कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है।
कंपनी की तरफ से यहां जारी एक बयान के अनुसार, यह एक पूरी तरह फंक्शनल मोबाइल शोरूम है, जिसे ग्राहकों को संपूर्ण ऑडी अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है – चाहे वे महानगरों के निवासी हों या किसी गैर-महानगर शहर में रहते हों। सीजन 2018 के तहत ऑडी मोबाइल टर्मिनल 20 शहरों का दौरा करेगा। सबसे पहला प्रदर्शन आगरा में 14-15 जुलाई को होगा।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, अब टियर1 और टियर2 शहरों के निवासी भी लक्जरी कारों की आकांक्षा जाहिर कर रहे हैं और वे भी स्टैंडर्ड लक्जरी अनुभव की अपेक्षा रखते हैं। इन ग्राहकों के लिए अपने ब्रांड को उपलब्ध बनाना तथा उनकी पहुंच में लाने के लिए ऑडी मोबाइल टर्मिनल पहल शुरू की गई है। एएमटी ऑडी ब्रांड को सीधे ग्राहक के दरवाजे तक लेकर जाता है।
बयान के अनुसार, ऑडी मोबाइल टर्मिनल में एक कार डिस्प्ले पर होती है, ऑडी एक्सक्लूसिव एलीमेंट्स होते हैं तथा एक ऑडी लाउंज होता है – इनके साथ एएमटी ब्रांड ऑडी को ग्राहकों के द्वार तक लेकर जाता है। इनके अलावा, ऑडी कलेक्शन, ऑडी के असली एक्सेसरीज और नए डिजिटल डेवलपमेंट्स भी प्रदर्शित किए गए हैं।
बयान के अनुसार, डीलरों के सहयोग से एएमटी को प्रत्येक शहर में दो-तीन दिनों तक ग्राहकों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा। इस वर्ष ऑडी मोबाइल टर्मिनल भारत के 20 शहरों की यात्रा करेगा।