IANS

अमेरिकी राजदूत ने केजरीवाल से मुलाकात की

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई.जस्टर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शुक्रवार को प्रदूषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी पर चर्चा के लिए मुलाकात की।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित बैठक में केजरीवाल ने राजदूत को प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार और वाशिंगटन विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौते के बारे में सूचित किया।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार को प्रदूषण का रियल टाइम आंकड़ा प्रदान करेगा, जिससे दिल्ली में बारहों महीने प्रदूषण के स्रोत की पहचान करने में मदद मिलेगी।

इस आंकड़े से सरकार को साल भर में विभिन्न महीनों में प्रदूषण के स्रोत की पहचान कर प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि वह अमेरिका के साथ प्रदूषण जैसे क्षेत्र में ज्यादा सहयोग करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, मैं इस विषय पर भारत आने वाले किसी भी जानकार से मिलना पसंद करूगा, जिससे दिल्ली में क्रियान्वयन के बेहतर तरीकों को जाना जा सके।

केजरीवाल ने कहा, हम दूसरे क्षेत्रों में भी सहयोग के लिए तैयार हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोगी हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close