IANS
संरा की रपट में बुनियादी तथ्यों को नजरअंदाज किया गया : भारत
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार रपट में बुनियादी स्तर के वास्तविकताओं को नजरअंदाज किया गया है।
सुरक्षाबलों द्वारा मानवधिकार उल्लंघनों की रपट को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय सेना द्वारा राज्य में आतंकवाद के पीड़ितों को दी जा रही मानवीय सहायता को नजरअंदाज किया।
उन्होंने कहा, भारतीय सेना को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों और प्रदर्शनकारियों के समक्ष सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सेना ने वहां स्कूल बनाए हैं, लड़कों व लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया है।