Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल
ये हैं भारत की नई उड़नपरी … अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रच दिया इतिहास
अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर दौड़ में हिमादास ने जीता स्वर्ण पदक
भारत की हिमादास ने अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर दौड़ के फाइनल में स्वर्ण पग जीतकर पूरे देश का नाम रौशन कर दिया है।
हिमादास ने 51.46 सेकेंड रेस पूरा कर यह खिताब अपने नाम किया। हिमादास से पहले भारत की किसी भी महिला ने विश्व चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक नहीं जीता था।
वह विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। चौथे नंबर की लेन में दौड़ रही हिमा दास अंतिम मोड़ के बाद रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस से पिछड़ रही थी लेकिन अंत में बहुत तेजी दिखाते हुए वह बाकी धावकों से काफी आगे रही।