IANS

नवाज शरीफ, मरियम लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना

लंदन, 13 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शुक्रवार को लंदन से पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। एवेनफील्ड संपत्ति मामले में उन पर तत्काल गिरफ्तारी की गाज गिरी हुई है।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज और मरियम के शाम 6.15 बजे लाहौर के अलामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा उन्हें हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद लाया जाएगा और रावलपिंडी सेंट्रल जेल में बंद किया जाएगा।

मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के दोनों नेता एवेनफील्ड मामले में जेल की सजा का सामना करने के लिए पाकिस्तान लौट रहे हैं। जवाबदेही अदालत ने छह जुलाई को फैसला सुनाते हुए नवाज, मरियम और उनके पति कैप्टन सफदार को आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा सुनाई थी।

नवाज को 10 साल, मरियम को सात जबकि उनके पति को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है।

शरीफ के एक वीडियो संदेश में उन्होंने अपने फॉलोअर्स से उनके साथ खड़े होने का आग्रह किया। इस वीडियो को मरियम ने ्ट्वीट कर साझा किया।

उन्होंने कहा,देश अभी नाजुक स्थिति में है। मैं जो कर सकती थी, मैंने किया। जो किया वह मैंने किया है। मुझे पता है कि मुझे 10 साल की सजा सुनाई गई है और मुझे तुरंत जेल ले जाया जाएगा।

शरीफ ने कहा, लेकिन मैं पाकिस्तान को बताना चाहता हूं कि मैं यह आपके के लिए कर रहा हूं

मरियम ने पाकिस्तान के लिए रवाना से पहले ट्विटर पर तस्वीरें साझा की।

एक तस्वीर में मरियम और नवाज लंदन के अस्पताल में भर्ती कुलसुम नवाज को भीनी विदाई देते दिख रहे हैं जो संभवत: बेहोशी का हालत में नजर आ रही हैं।

डॉन के अनुसार, अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के दौरान शरीफ अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लंदन में थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close