IANS

छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश का इच्छुक है सिंगापुर

रायपुर, 13 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। रोजगार के नए अवसरों के सृजन और राज्य के औद्योगिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर सिंगापुर ने यहां पूंजी निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

सिंगापुर सरकार के भारत स्थित महावाणिज्य दूत (कौंसुलेट जनरल) अजीत सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।

वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात के दौरान सिंगापुर सरकार के भारत स्थित महावाणिज्य दूत अजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट शहरों के विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और लॉजिस्टिक्स और वेयर हाऊसिंग के क्षेत्र में सिंगापुर को छत्तीसगढ़ सरकार के साथ पार्टनरशिप करने में काफी खुशी होगी। मुख्यमंत्री ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विशेषताओं की जानकारी दी और बताया कि विगत 14 वर्षो में राज्य ने कोर सेक्टर के उद्योगों में काफी पूंजी निवेश आकर्षित किया है। मध्य भारत में स्थित छत्तीसगढ़ लौह अयस्क और स्टील का बड़ा उत्पादक है। छत्तीसगढ़ ने लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी हाल के वर्षों में काफी प्रगति की है और हमारी सरकार ने हाल ही में लॉजिस्टिक्स पार्क पॉलिसी भी जारी की है। अधोसंरचना विकास और सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देना भी हमारी नीतियों में शामिल है।

प्रदेश के दौरे पर आए सिंगापुर के महावाणिज्य दूत ने रमन सिंह के अलावा वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, मुख्य सचिव अजय सिंह से भी मुलाकात की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close