बिहार में सुबह तेज धूप
पटना, 13 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तेज धूप निकली है। इस वर्ष जुलाई महीने में अभी तक तेज बारिश नहीं होने से लोग और खासकर किसान परेशान हैं। राजधानी पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बिहार के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 28.0 डिग्री और पूर्णिया का 27़ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 38.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।