IANS
‘नाटो 2024 तक अफगान सुरक्षाबलों का सैन्य खर्चा उठाएगा’
ब्रसेल्स, 13 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने 2024 तक अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों को तैनात रखने और अफगान सुरक्षाबलों का सैन्य खर्चा उठाने का फैसला किया है। सिन्हुआ ने नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग के हवाले से बताया, हमने स्थिति में सुधार होने तक अफगानिस्तान में हमारी मौजूदगी बनाए रखने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, हम 2024 तक अफगान सुरक्षाबलों का वित्तपोषण करेंगे। इससे उन्हें अपने विशेष बलों को विकसित करने में मदद मिलेगी ताकि वे अंतर्राष्ट्रीयआतंकवाद से लड़ना जारी रख सके।
नाटो ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के शांति प्रस्ताव के प्रति सहयोग जताया है।