भारी वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई और लोगों को जिलाधिकारी कोष से दी जाएगी मदद
आपदा से निपटने व राहत कार्य के लिए सभी डीएम को दी जा चुकी है 50-50 लाख रूपए की धनराशि
उत्तराखंड में भारी वर्षा से हुए नुकसान पर माडिया की तरफ से हुए सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को 50-50 लाख रूपए की धनराशि दी जा चुकी है। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा पीड़ितों को तुरंत राहत और सहायता उपलब्ध कराई जाए।
बीते सप्ताह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई स्थानों पर हुई भारी बारिश से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ साथ नाचनी में रामगंगा में तेज़ बहाव से एक सस्पेंशन पुल बह गया था। मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मुख्यमंत्री राहत ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान का आंकलन के काम में समय लगता है फिर भी हमारी कोशिश है कि जल्द इसका आंकलन कर लिया जाए, ताकि प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा सके। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएंगी।