‘माईनर बच्चियों के साथ रेप करने वालों को मिलेगी फांसी’
भारत में वर्ष 2016 में 38,947 बलात्कार के मामले दर्ज हुए : NCRB
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि नाबालिक बच्चियों के साथ रेप जैसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाना समीचीन लगता है। इसलिए प्रदेश में माईनर बच्चियों के साथ होने वाली रेप जैसी दुर्घटनाओं में अपराधी को फांसी की सजा दिए जाने का प्राविधान किया जाएगा ।
मेरी सरकार अवयस्क बालिकाओं के साथ बलात्कार के मामले में दोषियों को फाँसी की सज़ा का प्रावधान करेगी और इसको सुनिश्चित करने हेतु जल्दी ही क़ानून बनाया जाएगा ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 12, 2018
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बलात्कार के मामले 2015 की तुलना में 2016 में 12.4 फीसदी बढ़े हैं।
सीएम रावत ने आगे कहा कि इस प्रकार की जघन्य अपराधों पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में इस सम्बंध में विधेयक लाया जाएगा।
भारत में वर्ष 2016 में 38,947 बलात्कार के मामले दर्ज हुए। इनमें से मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मामले (4,882 मामले) सामने आए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश आता है, यूपी में 4,816 बलात्कार के मामले दर्ज हुए थे।