इजरायल ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी स्कूल को ध्वस्त किया
जेरूसलम, 12 जुलाई (आईएएनएस)| फिलिस्तीनियों व इजरायली सैनिकों के बीच दक्षिणी वेस्ट बैंक में बुधवार को एक स्कूल को ध्वस्त किए जाने के दौरान झड़प हुई।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, खालेट अथाबा गांव में पोर्टेबल इकाइयां इलाके में रह रहे फिलिस्तीनी बच्चों को एक स्कूल के रूप में सेवाएं दे रही थीं। इसे एरिया सी से हटाने के लिए एक ट्रक से खींचकर हटाया गया।
फिलिस्तिनियों ने स्कूल को हटाए जाने का विरोध किया, जिससे ढहाए जाने के अभियान को देख रहे इजरायली सुरक्षा बल के सदस्यों से उनकी झड़प शुरू हो गई।
बच्चों ने चिल्लाकर कहा, हमें शिक्षा का अधिकार है। बच्चे अपनी आंखों के सामने स्कूल को ले जाता देख रहे थे।
स्कूल में 6 से 10 साल के 13 छात्र थे। इसमें चार शिक्षक थे।
स्कूल एरिया सी में स्थित था, जो इजरायली अधिकारियों के नियंत्रण में है।
संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 की पहली छमाही में इजरायल ने कुल 197 फिलिस्तीनी संरचनाओं को ध्वस्त किया है या जब्त किया है।