फ्रांस के खिलाफ बदला नहीं चाहता क्रोएशिया : कोच
मॉस्को, 12 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया फुटबाल टीम के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि उनकी टीम फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ बदले की फिराक में नहीं है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया ने बुधवार रात को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है।
उल्लेखनीय है कि साल 1998 के विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 2-1 से ही हराया था। इस हार के बावजूद डालिक का कहना है कि उनकी टीम फ्रांस से बदला नहीं चाहती है।
डालिक ने कहा, साल 1998 में मैं एक समर्थक के रूप में फ्रांस में पहले तीन मैचों के लिए था। क्रोएशिया में हर किसी को वह मैच याद है, जब थुरम ने गोल किया था और हमारी टीम को 2-1 से हार मिली थी।
कोच डालिक ने कहा, यह हार 20 वर्षो तक लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही। मुझे याद है कि हमने इस मैच में सुकेर के गोल का जश्न मनाया था, लेकिन स्कोर 1-1 से बराबर होने के साथ ही हम हार गए।