IANS

दिल्ली : नेहरू स्टेडियम से आईएनए बारापुला फ्लाइओवर जुलाई अंत तक

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| अरबिंदो मार्ग पर सराय काले खां और आईएनए के बीच बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर का दूसरा चरण कई समयसीमओं को पार कर जाने के बाद माह के अंत तक चालू होने के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, छह लेन वाले सिग्नल मुक्त मार्ग के दूसरे चरण में सेवा नगर पर रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्य के कारण विलंब हुआ। यह कार्य जून में पूरा हो गया है।

अधिकारी ने कहा, पीडब्लूडी का कार्य पूरा हो चुका है और जुलाई अंत तक आधिकारिक उद्धघाटन के बाद सड़क पर परिचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा, इससे रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड-आश्रम चौराहे और जंगपुरा रोड ओवर ब्रिज पर भारी यातायात कम करने में मदद मिलेगी।

फ्लाइओवर के दूसरे चरण के कार्य को 2012 में स्वीकृति दी गई थी और इस पर कार्य एक साल बाद शुरू हुआ था, जिसे शुरुआत में 2015 में पूरा किया जाना था। बाद में समयसीमा को बढ़ाकर सितंबर 2017, दिसंबर 2017 और उसके बाद मार्च 2018 कर दिया गया था। इसने अंतिम सीमा जून 2018 को भी पार कर दिया।

यह फ्लाईओवर न केवल पूर्वी और दक्षिण दिल्ली को जोड़ेगा बल्कि पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के यात्रियों को कम समय में एम्स व सफदरजंग अस्पताल पहुंचने में मदद करेगा।

सराय काले खां से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का पहला चरण पहले से परिचालन में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close