IANS

अगरबत्ती उद्योग में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए रोड शो

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| अगरबत्ती निर्माता कंपनी जैड ब्लैक ने ‘अगरबत्ती उद्योग में महिला शक्ति’ को बढ़ावा देने वाले देशव्यापी रोड शो अभियान शुरू किया है। यह रोड शो मुंबई से शुरू होकर दिल्ली पहुंचा और यहां से यह देहरादून, भुवनेश्वर, रांची और पटना जैसे शहरों में जाएगा। कंपनी ने इसके साथ ही एक किफायती और उच्च कोटि प्रीमियम सेगमेंट, ‘जेड ब्लैक लक्जरी’ अग्रबत्ती लॉन्च की है। नई किफायती और चारकोल मुक्त जेड ब्लैक लक्जरी फ्रें च लेवेंडर, शुद्ध चन्दन, ब्लैक मस्क और वाइट सेज जैसे चार सुगंधित महक में उपलब्ध है। इन्हें विशेषकर प्राकृतिक और ताजा सामग्री से शरीर व मन को सुकून देने एवं वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए बनाया गया है।

जैड ब्लैक के निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, अगरबत्ती व्यवसाय में महिला शक्ति जुड़ने से वह अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएंगी। हम मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अत्याधुनिक कारखाने की स्थापना कर रहे हैं, जिससे एक हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह महिलाओं के सशक्तीकरण और ‘मेक इन इंडिया’ में हमारा योगदान प्रशस्त करेगा और देश के तेजी से बढ़ते अगरबत्ती व्यापार में महिलाओं के लिए और ज्यादा नौकरियों का निर्माण होगा।

अंकित अग्रवाल ने कहा, इनोवेशन हमेशा से ही एमडीपीएच और जेडब्लैक का मूल मन्त्र है। ‘जेड ब्लैक’ लक्जरी सीरीज के साथ हम प्रीमियम अगरबत्ती के बाजार में 18 प्रतिशत हिस्सा हासिल करने की योजना बना रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close