‘ग्राम पंचायतों में आवंटित होने वाली धनराशि में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त’
पंचायतीराज मंत्री,उत्तराखंड अरविंद पांडेय ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की
उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की है। समीक्षा के दौरान पंचायतीराज मंत्री ने 14वें वित्त आयोग में आवंटित धनराशि के खरीद-फरोख्त में हो रही लापरवाही पर नाराज़गी जताई है।
बैठक में मंत्री पांडेय ने प्रमुख सचिव पंचायतराज से वर्ष 2015-16 से अब तक आवंटित धनराशि पर किए गए खर्च पर एसआईटी जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रमुख सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज को समय-समय पर योजनाओं में संचालित कार्यों के लगातार मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं।
” एसआईटी जांच में दोषियों पर सख्ती से कारवाई की जाएगी। पंचायत में आवंटित धनराशि आम जनता की होती है, जिसके भुगतान में अनियमितता/डुप्लीकेसी नहीं होनी चाहिए।” पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने बैठक में कहा।
बैठक में सभी अपर मुख्य अधिकारियों से आने वाले 15 दिनों में फिर से अयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में कार्ययोजना सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए और वित्त आयोग से प्राप्त धन से क्रय की गई सामग्री की दर का विवरण, अगली समीक्षा बैठक में साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।