फीफा विश्व कप : बेल्जियम को हरा फ्रांस तीसरी बार फाइनल में
सेंट पीटर्सबर्ग, 11 जुलाई (आईएएनएस)| फ्रांस ने मंगलवार देर रात सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है।
फ्रांस ने 2006 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं इस हार से बेल्जियम का पहली बार फाइनल में जगह बनाने का सपना टूट गया।
इस मैच का एक मात्र गोल 51वें मिनट में सैमुएल उम्तिति ने किया। इस मिनट में फ्रांस के कॉर्नर मिला और एंटोनी ग्रीजमैन ने गेंद को बॉक्स के अंदर डाला और उम्तिति ने उसे हेडर के जरिए नेट में डाल फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद बेल्जियम काफी प्रयासों के बाद बराबरी का गोल नहीं कर पाई। फ्रांस की इस जीत में उसके गोलकीपर ह्यूगो लोरिस का भी बड़ा हाथ रहा जिन्होंने कई शानदार बचाव करते हुए बेल्जिमय को गोल से महरूम रखा।
फाइनल में फ्रांस का सामना इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा।