बारिश ने बरपाया उत्तराखंड में कहर, देहरादून में सात लोगों की मौत
पिथौरागढ़ में एक सस्पेंशन पुल नदी में बहा, अगले 48 घंटों तक हो सकती है भारी वर्षा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश से अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ साथ नाचनी में रामगंगा का जल स्तर बढ़ने से एक सस्पेंशन पुल बह गया।
बारिश में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें अधिकतर लोगों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में सुलेखा देवी (30 वर्ष) पत्नी संतोष साहनी, संतोष साहनी (35 वर्ष) पुत्र रामचंद्र साहनी निवासी शास्त्रीनगर खाला, वसंत विहार देहरादून, धीरज कुमार (05 वर्ष) पुत्र संतोष साहनी और नीरज कुमार (03 वर्ष) पुत्र संतोष साहनी और प्रमोद साहनी (35 वर्ष) पुत्र सखीलाल साहनी।
बारिश के कारण मसूरी-देहरादून हाईवे तीन घंटे से बंद है। पहाड़ी खिसकने से सड़क पर आए मलवे से हाईवे बंद हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। देहरादून जिले में भंडाल गांव कुठाल गेट के पास मालबा और पानी आ जाने से कई लोग फंस गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना हुई है।
मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि अगले 48 घंटों तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ ज़िलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।