IANS

ओडिशा में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक पर प्रतिबंध

भुवनेश्वर, 10 जुलाई (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य में गांधी जयंती दो अक्टूबर से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की घोषणा की।

इसके पहले चरण में प्लास्टिक छह जगहों पर प्रतिबंधित होगा। इसमें तीर्थ शहर पुरी, भुवनेश्वर, कटक, बरहामपुर, संबलपुर व राउरकेला शामिल हैं।

पटनायक ने ‘अमा मुख्यमंत्री अमा कथा’ के तहत एक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि प्लास्टिक की थैलियां, पॉलीथिन व एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की सामग्री राज्य में अगले दो सालों में पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी।

आवास एवं शहरी विकास विभाग को इसे शहरी इलाके में लागू करने का कार्य सौंपा गया है, जबकि पंचायती राज (पीआर) विभाग को ग्रामीण इलाकों में इसे लागू करने की जिम्मेदारी होगी।

पर्यावरण एवं वन विभाग पूरे राज्य में प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण की निगरानी करेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर किसी को मौजूदा बारिश के मौसम के दौरान एक पौधारोपण करना चाहिए और इसकी देखभाल करनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close