IANS

स्नैपचैट कैमरा को मिल सकता है ‘अमेजन सर्च’ फीचर

सैन फ्रांसिस्को, 10 जुलाई (आईएएनएस)| फोटो मैसेजिंग एप स्नैपचैट ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के साथ मिलकर एक कैमरा फीचर लांच करने पर काम कर रहा है, जो कैमरे के व्यू से वस्तुओं की पहचान कर लेगा तथा उससे जुड़ी जानकारियां और अमेजन पर उसकी लिस्टिंग के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

एंड्रायड हेडलाइंस की सोमवार देर रात की रपट में कहा गया है, इसे विजुअल सर्च या कैमरा सर्च नाम दिया जाएगा। यह फीचर यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के कैमरे से किसी बारकोड, वस्तु या म्यूजिक के स्त्रोत के बारे में जानकारी देगा। इसके लिए कैमरा बटन को लांग प्रेस करना होगा।

अमेजन के अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी स्नैपचैट के साथ एकीकरण किया है, जिसमें एप्पल के स्वामित्व वाली शाजम भी शामिल है। यह वस्तुओं की पहचान और उनसे संबंधित जानकारी जुटाने में मदद करेगी।

रपट में कहा गया है, अभी यह कहना कठिन होगा कि यह फीचर कितना प्रभावी होगा या इसका दायरा कहां तक होगा, या कब यह इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि जानकारी के अनुसार जल्द ही इसके तैयार होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close